नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब कल से दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन इस बीच कोरना वायरस का डर भी छाया हुआ है जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम चीफ मेडिकल ऑफिसर शोएब मांजरा के साथ 9 तारीख को ही भारत पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में जहां टी20 सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की तो वहीं टीम को वनडे में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और फिर अंत में टीम 0-2 से टेस्ट सीरीज भी हार गई.
ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरपूर है क्योंकि टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
यहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 12 मार्च से 1:30 बजे से धर्मशाला में होगी. यहां पहले वनडे खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे 15 मार्च लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में होगा.
यहां जानें दोनों टीमों के आंकड़े
1. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 5 जून 2019 को वर्ल्ड कप 2019 में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात दे दी थी.
2. धर्मशाला के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर साल 2014 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच बना था जो 330/6 था.
3. इस मैदान पर विराट कोहली का स्कोर अभी तक किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर है जो 127 का है. ये भी साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही था.
4. गेंदबाजी में 4/13 श्रीलंका के लकमल के नाम है जो भारत के खिलाफ था.
5. पहले इनिंग्स में धर्मशाला के मैदान पर एवरेज स्कोर 214 रहा है.
6. 75 प्रतिशत: जिस टीम ने दूसरी बार बल्लेबाजी की है उसे जीत मिली है. ये आंकड़ा 4 में से 3 जीत का है.
7. सिर्फ एक बार ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में वनडे सीरीज जीत पाई है वो भी साल 2015 में 3-2 से.
8. 54.76 प्रतिशत: दक्षिण अफ्रीका तीसरी वो टीम है जिसका भारत के खिलाफ भारत में जीत प्रतिशत अच्छा है. 42 वनडे में टीम ने 23 मैच जीते हैं तो वहीं 18 मैच हारे हैं.
9. 12000 रन पूरे करने से विराट कोहली सिर्फ 133 रन दूर हैं.
10. हार्दिक पंड्या अगर 43 रन और बना देते हैं तो वो वनडे में 1000 रन पूरे कर लेंगे.
11. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 84 मैच हुए हैं जहां भारत ने 35 और दक्षिण अफ्रीका ने 46 जीते हैं.
12. वहीं भारत में अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं जहां भारत ने 15 और अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं.