India vs Sri Lanka 1st T20I: जानें कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम श्रीलंका पहले टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण
तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच रविवार को खेला जाएगा. विराट कोहली की नजर श्रीलंका की टीम को गुवाहाटी में मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी.
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच रविवार 5 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यहां दोनों ही टीमें नए साल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि दोनों क्रिकेटर चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर जमकर अभ्यास किया. लसिथ मलिंगा की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम और विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम दोनों सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो ऐसे में जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मुकाबला.
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच कब है?
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच 5 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा India vs Sri Lanka 1st T20I मैच?
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 आई मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी-20 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 07:00 बजे शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल भारत बनाम श्रीलंका पहले टी 20 मैच का प्रसारण करेंगे?
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी 20 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी न्यूज पर भी मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
ऋषभ पंत ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो, लिखा - तुम्हारे साथ खुद को ज्यादा...