नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन दोनों टीमें मैदान पर उतरतीं, इससे पहले ही बारिश आ गई.
बारिश काफी देर तक जारी रही और जब रुकी तो मैदान खेलने लायक नहीं था, जिस कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. सीरीज का अगला मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया में चोट से उबरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है. बुमराह ने पिछला मैच अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं, धवन ने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच खेला था. 15 सदस्यीय दल में शामिल मनीष पांडेय, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में नहीं रखा गया.
टीम इंडिया अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हर मैच विश्वकप के तैयारी के तौर पर देख रही है. टीम इंडिया पर दूसरे टी-20 मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. वैसे दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 16 टी-20 में भारत ने 11 में जीत दर्ज की. श्रीलंका को सिर्फ 5 में जीत मिली. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 12 मार्च 2018 को हुआ था.
यह भी पढ़ें-
JNU कैंपस में नकाबपोशों ने छात्रों पर किया हमला, अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने घायलों से की मुलाकात
JNU में हुई मारपीट पर गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से की बात, घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा
JNU में बवाल: राहुल गांधी, पी चिदंबरम सहित इन नेताओं ने हिंसा की निंदा की