नई दिल्ली/कोलकाता: खराब रौशनी और बारिश की वजह से चौथे दिन एक बार फिर खेल को समय से पहले खत्म करना पड़ा. दिन का खेल खत्म होने से पहले केएल राहुल और शिखर धवन के बीच हुई शानदार 166 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
चौथे दिन की समाप्ती पर भारतीय टीम 171/1 रन बनाकर खेल रही है. जबकि केएल राहुल(73 रन) और चेतेश्वर पुजारा(2 रन) क्रीज़ पर जमे हुए हैं.
भारत ने शिखर धवन (94) के रूप में अपना दिन का एकमात्र विकेट खोया. धवन पांच रनों से शतक के चूक गए. उन्होंने 116 गेंदें खेलीं और 11 चौकें के साथ दो छक्के भी लगाए. उन्हें दासुन शनाका ने विकेट के पीछे निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराया.
इससे पहले, श्रीलंका ने भारत को पहली पारी में 171 रनों पर समेट दिया था और अपनी पहली पारी में 294 रनों का स्कोर बनाते हुए 122 रनों की बढ़त ले ली थी. मेहमान टीम को बढ़त दिलाने में रंगना हेराथ (67), लाहिरू थिरिमाने (51) और एंजेलो मैथ्यूज (52) की अर्धशतकीय पारियों का हाथ रहा.
कल के खेल से आगे खेलते हुए आज श्रीलंकाई पुछल्ले क्रम के बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर टीम को अहम 122 रनों की बढ़त दिलाई. लेकिन लंच के सेशन के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने मुकाबले टीम इंडिया की वापसी करवाते हुए श्रीलंकाई टीम को समेट दिया.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. जबकि तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को 2 विकेट मिले. भारतीय टीम का कोई भी स्पिनर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहा.
DAY 4 INDvsSL: शिखर-राहुल की पारियों पर खराब रौशनी का 'साया'
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
19 Nov 2017 05:05 PM (IST)
खराब रौशनी और बारिश की वजह से चौथे दिन एक बार फिर खेल को समय से पहले खत्म करना पड़ा. दिन का खेल खत्म होने से पहले केएल राहुल और शिखर धवन के बीच हुई शानदार 166 रनों की साझेदारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -