नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. इसके बाद दूसरे टी-20 में कोहली एंड कंपनी ने मेहमान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा.


पुणे में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज बचाने की कोशिश करेगी. दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. इंदौर टी-20 मुकाबले में विराट कोहली ने छक्का जड़कर भारत को सात विकेट से जीत दिलाई. तो चलिए जानते हैं आप मुकाबले का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.


भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20 मैच कब है?


भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20आई शुक्रवार 10 जनवरी, 2020 को होगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है.


कहां खेला जाएगा India vs Sri Lanka 3rd T20I मैच?


भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला है.


भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20 आई मैच किस समय शुरू होगा?


मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 PM बजे शुरू होगा और टॉस 6.30 पर होगा. दूसरे टी-20 मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों गेंदबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीदर तीसरे टी-20 मैच में भी होगी.


कौन से टीवी चैनल भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी 20 मैच का प्रसारण करेंगे?


भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी-20 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?


भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी न्यूज पर भी मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


KKR के इस बल्लेबाज ने बिग बैश लीग में मचाई धूम, एक ही ओवर में जड़े पांच छक्के