नई दिल्ली: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले छठे दोहरे शतक के दम पर भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक पांच विकेट के नुकसान पर 500 रन बना लिए हैं.
कोहली अभी भी 225 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं. वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा 65 रन बनाकर भोजनकाल से पहले आखिरी गेंद पर आउट हुए.
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई. कोहली अभी तक 266 गेंद खेल चुके हैं. उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके जड़े हैं.
पहले दिन के स्कोर 371 रनों पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी भारत को रोहित और कोहली की जोड़ी ने पहले सत्र में बेहतरीन शुरुआत दी और मेहमान टीम के अनुभवहीन गेंदबाजी पर लगातार रन बटोरे. रोहित ने 94वें ओवर की चौथी गेंद पर चाइनामैन लक्षण संदकान पर शानदार छक्का जड़ अच्छी शुरुआत दी. यह रोहित का और भारतीय पारी का पहला छक्का था.
दोनों बड़ी आसानी से रन बनाते जा रहे थे. कोहली बड़ी तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. 108वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिडविकेट पर पुल शॉट खेलने के साथ ही कोहली ने अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया. इसी के साथ कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा और सचिन की बराबरी की.
कोहली का यह कप्तान के तौर पर भी छठा शतक है. वह सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं. उनसे पहले लारा के नाम कप्तान के तौर पर पांच दोहरे शतक हैं. इसी के साथ कोहली ने सचिन और वीरेंद्र सहवाग के छह दोहरे शतकों की बराबरी कर ली है. इन दोनों के नाम टेस्ट में छह-छह दोहरे शतक हैं.
कोहली ने अपने सभी दोहरे शतक कप्तान बनने के बाद ही बनाए हैं. पिछले 17 महीनों में यह सभी दोहरे शतक उनके बल्ले से निकले हैं. उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2016 में नार्थसाउंड में मारा था.
वह इसके साथ ही लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले विनोद कांबली ने 1993 में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे.
कोहली के बाद उनका अच्छा साथ दे रहे रोहित ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 88 गेंदें लीं. हालांकि भोजनकाल की घोषणा होने से एक गेंद पहले वह संदकान की गेंद पर विकेट के पीछे निरोशन डिकवेला के हाथों लपके गए. इस पर रोहित ने रिव्यू लिया जो असफल रहा और रोहित को बाहर जाना पड़ा. रोहित ने अपनी पारी में 102 गेंदें खेलीं और सात चौकों के साथ दो छक्के लगाए.
India vs Sri Lanka 3rd Test 2nd Day Till Lunch
एजेंसी
Updated at:
03 Dec 2017 12:09 PM (IST)
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले छठे दोहरे शतक के दम पर भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक पांच विकेट के नुकसान पर 500 रन बना लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -