नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शुक्रवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा. इस टी-20 सीरीज का ये अंतिम मुकाबला है. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद, पुणे के MCA स्टेडियम में तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को मात देकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, श्रीलंकाई टीम तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. भारतीय टीम ने इंदौर टी-20 मुकाबले में गेंदबाजी और बैटिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. वहीं गुहावटी में खेला गया पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.


तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना का खेलना मुश्किल लग रहा है जो मेहमान टीम की मुश्किलें ओर बढ़ा सकता है. उदाना दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे. दूसरी तरफ भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन से दूसरे टी-20 मुकाबले की तरह पुणे में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. अगर मौसम (Weather) की बात की जाए तो हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन फैन्स के लिए राहत की खबर ये है कि बारिश होने की संभावना नहीं है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है क्योंकि विकेट सीम गेंदबाजों की सहायता करेगा. दोनों टीमों में अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.


भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह.


श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज/ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, धनंजय सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लाहिरु कुमारा.


टीमें इस प्रकार हैं :


भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह.


श्रीलंका की टीम:


लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन, कसुन राजिता
इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा.


ये भी पढ़ें:


IND vs SL 3rd T20I: जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच, क्या है टाइमिंग


BBL में राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, देखें Video