श्रीलंका की पारी से हार, भारत को ऐसी जीत की आदत रही है, जानिए- आंकड़े
भारत की जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ जीत की ये ताज़ा कहानी अतीत की गौरशाली परंपरा में एक नया अध्याय है. नागपुर टेस्ट में हार के साथ ही भारत की धरती पर श्रीलंकाई टीम की ये 11वीं हार है.
नागपुर: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग की बदौलत नागपुर टेस्ट में श्रीलंका का करारी शिकस्त दी. भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों के विशाल स्कोर से हराया है.
भारत की जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ जीत की ये ताज़ा कहानी अतीत की गौरशाली परंपरा में एक नया अध्याय है. नागपुर टेस्ट में हार के साथ ही भारत की धरती पर श्रीलंकाई टीम की ये 11वीं हार है.
दिलचस्प बात ये है कि भारत ने श्रीलंका को 11 बार न सिर्फ हराया है, बल्कि उसमें सबसे खास बात ये है कि 9 बार एक पारी से हराया है. सिर्फ दो बार ऐसे मौके आए जब श्रीलंका की टीम पारी से हार बचाने में कामयाब रही. उन दो टेस्ट मैच में तब श्रीलंका को भारत ने 188 और 259 रनों से हराया था.
आपको बता दें कि भारत की धरती पर भारत और श्रीलंका के बीच 20 मैच हुए हैं और दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 40 टेस्ट मैच खेले गए हैं.