Umran Malik India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मुकाबला गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा. इससे पहले मुंबई में एक मैच खेला गया था. इसे भारत ने 2 रनों से जीत लिया था. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे. इसके साथ-साथ उन्होंने इस मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.


बीसीसीआई ने उमरान मलिक का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें वे श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. उमरान ने भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेले गए एक टी20 मुकाबले में एक गेंद 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. वे इसके साथ ही सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. टीम इंडिया उमरान को फ्यूचर के लिए तैयार कर रही है. वे विश्वकप में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.


टीम इंडिया को अब उमरान के रूप में रफ्तार का सौदागर मिल गया है. उमरान की आग उगलती गेंदें विरोधी टीम के खिलाड़ियों को पसीना छुड़ाने के लिए काफी हैं. अगर उनके अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उमरान ने भारत के लिए अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट झटके. उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट अपने नाम कर सकते हैं. अगर उमरान को आगे भी मौका दिया गया तो वे विश्वकप की टीम के लिए परफेक्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं.






यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 का सितंबर में होगा आयोजन, एक ही ग्रुप रहेंगे भारत और पाकिस्तान