नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ होने जा रहे हैं टी 20 मैचों पर सभी की निगाहें हैं. तीन मैचों की यह सीरीज 5 जनवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. इसके पीछे एक खास वजह है कि विराट कोहली जैसे ही एक रन बनाएंगे वह रोहित शर्मा से टी-20 मैचों में रनों के मामले में आगे निकल जाएंगे. वर्तमान समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही इंटरनेशनल टी 20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. खास बात ये है कि टी 20 में इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा एक एक रन की बराबरी पर हैं.
टी 20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में और तीसरा मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. जैसा कि पहले ही एलान हो चुका है कि रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है. विराट कोहली यह रिकार्ड सीरीज के पहले मैच में ही तोड़ देंगे. रोहित शर्मा सीमित ओवरों के उपकप्तान हैं. इस सीरीज में वे भाग नहीं ले रहे हैं.
इस सीरीज के पहले मैच में जैसे ही विराट कोहली पहला रन बनाएंगे वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे. दोनों खिलाड़ियों के फैंस को अब इस पल का इंतजार है. 75 मैचों में विराट कोहली ने 2633 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा भी 104 मैच खेलकर 2633 रन पूरे कर चुके हैं. रनों के हिसाब से दोनों बराबर पर हैं. ऐसे में जब रोहित इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं तो विराट का रोहित से आगे निकलना तय हो गया है. इस बार रोहित को रेस्ट दिया गया है जबकि पिछले साल विराट कोहली को बंग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी 20 सीरीज में रेस्ट दिया गया था.
विराट और रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में साथ खेले थे. इस मैच में विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉट आउट 94 रन बनाए थे. जो टी 20 में उनका बेहतरीन प्रदर्शन था. तीसे मैच में भी वो 70 रन बनाकर नॉट आउट थे. जबकि रोहित ने मुंबई में खेले गए तीसरे टी 20 में 71 रन बनाए थे.