IND vs WI: विराट कोहली 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बने
IND vs WI: विराट कोहली 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8वें भारतीय बन गए हैं.
IND vs WI: भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की.
श्रीलंका के खिलाफ 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 664, महेंद्र सिंह धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ ने 509, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433, सौरभ गांगुली ने 424, अनिल कुंबले ने 403 और युवराज सिंह ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.
भारत ने दिया 388 रनों का लक्ष्य
भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. वेस्टइंजीज ने टॉस जीत ली है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 388 रनों का टारगेट मेहमान टीम को दिया है. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों की पारी खेली. वहीं लोकेश राहुल ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 51 और पंत ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
यह भी पढ़ें- पांच उपमुख्यमंत्रियों के बाद अब तीन राजधानियों का नया रिकॉर्ड बनाएंगे आंध्र के सीएम जगनमोहन रेड्डी महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' पर संग्राम