IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज़ को तीसरे वनडे में 4 विकेटों से दी मात, सीरीज़ पर जमाया कब्ज़ा
India vs West Indies 3rd ODI: रोहित शर्मा ने सभी फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने के सनथ जयसूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
![IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज़ को तीसरे वनडे में 4 विकेटों से दी मात, सीरीज़ पर जमाया कब्ज़ा India vs West Indies 3rd ODI Highlights: India wins by 4 Wicket IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज़ को तीसरे वनडे में 4 विकेटों से दी मात, सीरीज़ पर जमाया कब्ज़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/22211109/Indian-batsman-Virat-Kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटक: भारत ने तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने 77, कोहली ने 85, रोहित शर्मा ने 63 रनों की पारी खेली और अंत में टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने जीत दिलाई. ठाकुर ने 6 गेंदों में 17 रन बनाए तो वहीं जडेजा ने 38.
इससे पहले निकोलस पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 315 रन बनाए. पोलार्ड ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके मारे. उनकी और पूरन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज अंतिम 10 ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रहा.
पूरन ने 64 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के मारे. शाई होप (42) और रोस्टन चेज (38) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को राहुल और रोहित की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई.
रोहित ने शेल्डन कोटरेल का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके मारे. राहुल ने जेसन होल्डर पर चौके से खाता खोला जबकि रोहित ने भी इस तेज गेंदबाज के ओवर में चौका और छक्का जड़ा. राहुल ने कीमो पाल पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया और फिर 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
राहुल ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक रन के साथ 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि रोहित ने भी इस तेज गेंदबाज पर एक रन के साथ 52 गेंद में 43वां अर्धशतक पूरा किया. पोलार्ड ने जोड़ी को तोड़ने के लिए गेंद होल्डर को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए रोहित को विकेटकीपर होप के हाथों कैच करा दिया. रोहित ने 63 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा.
राहुल और कप्तान कोहली ने इसके बाद टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. राहुल ने इस बीच जोसेफ पर छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. उन्होंने 89 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा.
पिछली चार पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर भी सात रन बनाने के बाद कीमो पाल (59 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर जोसेफ को कैच दे बैठे जबकि ऋषभ पंत (07) इस तेज गेंदबाज की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे भारत का स्कोर एक विकेट पर 167 रन से चार विकेट पर 201 रन हो गया.
कोहली ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और कीमो पाल की गेंद पर एक रन के साथ 51 गेंद में 55वां अर्धशतक पूरा किया. कोटरेल ने केदार जाधव (09) को बोल्ड करके भारत की परेशानी बढ़ाई.
भारत को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 79 रन की दरकार थी. कोहली और जडेजा ने साझेदारी की शुरुआत स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी. कोहली ने इस बीच खैरी पियरे पर दो चौके मारे जबकि जडेजा ने होल्डर पर चौका जड़ा.
भारत को अंतिम पांच ओवर में 38 रन की जरूरत थी. कोहली इसके बाद कीमो पाल की गेंद को विकेटों पर खेल गए. उन्होंने 81 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे.
शारदुल ने कीमो पाल पर चौके और फिर कोटरेल की लगातार गेंद पर छक्के और चौके के साथ भारत का पलड़ा भारी किया. जडेजा ने कीमो पाल पर चौका मारा और फिर नोबाल के साथ भारत ने मैच और श्रृंखला जीत ली.
इससे पहले पोलार्ड और पूरन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम अंतिम 10 ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रही. श्रृंखला में पहली बार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. होप और एविन लुईस (21) ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 57 रन जोड़कर टीम को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई.
होप ने चौथे ओवर में मोहम्मद शमी (66 रन पर एक विकेट) पर पारी का पहला चौका मारा और फिर इस ओवर में एक और चौका जड़ा. लुईस ने पदार्पण कर रहे नवदीप सैनी (58 रन पर दो विकेट) पर दो चौके मारे. सैनी के तीसरे ओवर में हालांकि लुईस भाग्यशाली रहे जब रविंद्र जडेजा प्वाइंट पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे. होप और लुईस ने 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.
लुईस हालांकि जडेजा (54 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में लांग आन पर सैनी को कैच दे बैठे. कुलदीप यादव के अगले ओवर में विकेटकीपर पंत ने चेज (38) का कैच टपका दिया जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. होप शमी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. उन्होंने 50 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे.
पंत ने जडेजा की गेंद पर शिमरोन हेटमायर (37) का भी कैच छोड़ा. हेटमायर ने कुलदीप और शारदुल (66 रन पर एक विकेट) पर छक्के मारे लेकिन सैनी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. सैनी ने अपने अगले ओवर में चेज को भी बोल्ड किया. पूरन और पोलार्ड ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. पोलार्ड ने जडेजा पर दो छक्के मारे. पूरन ने कुलदीप पर चौके के साथ 41वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने कुलदीप पर छक्के के साथ 43 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
शमी के अगले ओवर में पंत ने पूरन का भी कैच टपकाया. पूरन ने सैनी पर तीन चौके मारे और शारदुल पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. वह शारदुल के इसी ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे. पोलार्ड ने 49वें ओवर में सैनी पर दो चौके और एक छक्का मारा और इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने शमी के अंतिम ओवर में भी लगातार दो छक्के मारे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)