IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जाना है. पहले वनडे में टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी इसलिए आज मैच अगर विराट कोहली हारते हैं तो सीरीज गंवा देंगे. पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है.



टीम इंडिया को अगर मैच जीतकर सीरीज बचानी है तो इस मैच में गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को ऑउट करने में असफल रहे थे. जहां टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाली है तो वहीं, कीरोन पोलार्ड की टीम कोशिश करेगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाए.


अब चूकि टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव इस मैच में दिखाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी दोनों टीमों का हिस्सा हो सकते हैं.


भारतीय संभावित टीम


रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.


वेस्टइंडीज संभावित टीम


शाई होप, सुनील एंब्रिस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रस्टन चेज, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीम पॉल, हेडन वॉल्श, अलजारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल.


यह भी पढ़ें



INDvsWI 2nd ODI: टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति, सीरीज में वेस्ट इंडीज 1-0 से आगे


यह क्रिकेट खिलाड़ी सचिन को मानता है आदर्श, मोटापे के कारण हुआ था रिजेक्ट अब बनाया ये रिकॉर्ड