Ind Vs WI: धोनी ने पहले 45 गेंदों पर बनाए 26 रन और फिर आखिरी 16 गेंदों पर जड़ दिए 30, फैन्स ने कहा-आप लीजेंड हैं
धीमी पारी के कारण पहले एम एस धोनी को ट्विटर पर फैन्स ने कहा कि वह टेस्ट मैच खेल रहे हैं लेकिन जैसे ही आखिरी ओवर्स में धोनी ने तेजी से रन बनाए फैन्स बोलने लगे -आप लीजेंड हैं.
![Ind Vs WI: धोनी ने पहले 45 गेंदों पर बनाए 26 रन और फिर आखिरी 16 गेंदों पर जड़ दिए 30, फैन्स ने कहा-आप लीजेंड हैं India vs West Indies ms dhoni first fans troll him for slow inning then called legend Ind Vs WI: धोनी ने पहले 45 गेंदों पर बनाए 26 रन और फिर आखिरी 16 गेंदों पर जड़ दिए 30, फैन्स ने कहा-आप लीजेंड हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/27144745/dhoni.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्वकप में जारी मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार 61 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान धोनी शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए देखे गए. उन्होंने अपनी 56 रनों की पारी के दौरान पहले 26 रन 45 गेंदों पर बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 57.78 का था.
धोनी की बल्लेबाजी देखकर नाराज फैंस ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली है. फैंस के मुताबिक धोनी ने एक वनडे मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट जैसी बल्लेबाजी की.
????dhoni six in last over ????abh takh test match chal raha thaa ????????INDvsWI pic.twitter.com/3TluTirQ9Q
— shammi mks (@shammi_Mks) June 27, 2019
Fans while watching Dhoni's batting.....#INDvsWI pic.twitter.com/HPOIouqgVb
— विजय दीनानाथ चौहान (@1n1lyK) June 27, 2019
धीमी पारी के कारण सोशल मीडिया पर उनको टारगेट किया जाने लगा लेकिन धोनी ने अगले 30 रन 16 गेंदों पर ही बना डाले. तब उनका स्ट्राइक रेट 187.50 का था. आखिरी 16 गेंदों पर धोनी की पारी ने फिर साबित कर दिया कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं. फैन्स उनको सोशल मीडिया पर लीजेंड बताने लगे.
ट्विटर पर फैन्स धोनी के समर्थन में ट्वीट करने लगे. उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर बताने लगे.
That's how you bounce back and reply those 'Strike Rate Fans' !! ???? @msdhoni #Dhoni pic.twitter.com/eeErHSwqru
— MSD Zealot! (@Vidyadhar_R) June 27, 2019
#dhoni finished off in style now every one is deleting his few minutes earlier tweets ????????????????????
— ABHISHEK SHARMA (@ABHISHEK8881212) June 27, 2019
Once a legend ???? always a legend ????#Dhoni pic.twitter.com/kzGEXAbkrd
— I_am_Harish (@harish12137) June 27, 2019
बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 52 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेलकर फैंस को निराश कर दिया था.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)