India vs West Indies: आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और कहें तो फाइनल मैच खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में इस मैच से जुड़ी हर जानकारी का आप बतौर क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहे होंगे. आइए आपको बता देते हैं आज के टी-20 से जुड़ी हर एक बात


सीरीज एक-एक से बराबर


तीन मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबर है. ऐसे में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज खेला जाने वाला तीसरा और अंतिम टी20 मैच फाइनल मुकाबले की तरह है. वजह यह है कि तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.


कैसी है पिच


आज के मैच में पिच निर्णायक भूमिका निभाने वाली है. पिच बल्लेबाजी के अनुरूप है. बैटिंग के लिए आदर्श कही जा रही इस पिच पर खूब रन बनने के आसार हैं. यहां की बाउंड्रीज भी काफी छोटी हैं.


कैसा रहेगा मैसम


एक्यूवेदर के मुताबिक मुंबई में मैच के दौरान धूप खिली रहेगी. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.


ये भी पढ़ें
आज एक और जासूसी सेटेलाइट RISAT-2BR1 लॉन्च करेगा ISRO, जानें इसकी खूबियां
CAB पर बवाल: जावेद अख्तर-नसीरुद्दीन समेत 727 नामचीन हस्तियों ने चिट्ठी लिखकर जताया बिल का विरोध


धोनी के खेलने को लेकर किसी को भी सवाल नहीं उठाने चाहिए- रवि शास्त्री