Ind Vs WI: कोहली के 'सुपरमैन' अंदाज को देख मैदान में दर्शक हुए हैरान, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा
Ind Vs WI: कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी-20मैच में ऐसा कैच लपका ही हर जगह उसकी चर्चा हो रही है.
Ind Vs WI: लेंडल सिमंस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को आठ विकटों से हरा दिया. इस जीत के बाद विंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज कर बढ़त ले ली थी. अब मुंबई में खेला जाने वाला आखिरी मैच निर्णायक बन गया है.
पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत ने युवा शिवम दुबे (54) के पहले अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन बनाए. विंडीज ने सिमंस की अगुआई में अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बूते 171 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया.
सिमंस को हालांकि वॉशिंगटन सुंदर ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया. इस जीवनदान का सिमंस ने पूरा फायदा उठाया और 45 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. सिमंस के अलावा सलामी बल्लेबाज एविन लुइस को भी जीवनदान मिला. लुइस का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छोड़ा। यह दोनों कैच एक ही ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर छूटे. लुइस ने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगा 40 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने सिमंस के साथ पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की.
विराट कोहली कोहली ने पकड़ा शानदार कैच
टीम इंडिया बेशक इस मैच में हार गई हो लेकिन टीम के कप्तान कोहली की बात हर जगह हो रही है. उन्होंने मैच में एक शानदार कैच पकड़कर बता दिया कि वह दुनिया के सबसे फिट प्लेयर क्यों हैं. कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. हालांकि फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर दर्शकों की सांसे थम सी गई. कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर बाउंड्री रोप के बिल्कुल नजदीक 'सुपरमैन' अंदाज में एक अद्भूत कैच लपका.
Stunner! Only if some of the other fielders get inspired by Virat Kohli.
What An Athlete. #INDvsWI #ViratKohli pic.twitter.com/F0GGYyMJS0 — V I P E R™ (@Offl_TheViper) December 8, 2019
विराट कोहली ने भारतीय पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर वेस्टइंडीज के लिए तेजी से रन बना रहे शेमरान हेटमायर का शानदार कैच लपका. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें इस कैच को लपकने से पहले शेमरान हेटमायर ने दो लगातार छक्के लगा दिए थे.
दिल्ली अग्निकांड: जिंदा बचे व्यक्ति ने सुनाई खौफनाक हादसे की दास्तां
निर्भया रेप केस: तिहाड़ जेल ने जल्लाद के लिए अन्य जेलों से साधा संपर्क