पाकिस्तान के इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने कहा- हम वर्ल्ड कप में भारत से कभी जीत नहीं सकते
आज तक पाकिस्तान की टीम भारत को वर्ल्ड कप में मात नहीं दे पाई है. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक का भी मानना है कि टीम के खिलाड़ी दबाव में आ जाते थे जिससे हम भारत को हरा नहीं पाते थे.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक को लगता है कि भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स में लगातार पाकिस्तान को हराता रहेगा क्योंकि बड़े मैचों में पाकिस्तान के खिलाड़ी दबाव नहीं झेल पाते हैं. ऐसे में अंत में टीम को हार का मुंह देखना पड़ता है. ये बात सभी जानते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हर बार वर्ल्ड कप में मात दे देती है.
आज तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एक भी वर्ल्ड कप मुकाबला जीत नहीं पाई है. 1992 में पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप पर कब्जा तो किया लेकिन टीम ग्रुप स्टेज में एक भारत से नहीं जीत पाई. इसके बाद भी आज तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई.
एक इंटरव्यू में रज्जाक ने कहा कि, टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपना रिकॉर्ड बरकरार रखेगी. वहीं अब तक दोनों टीमों के बीच काफी कम मुकाबले ही नॉकआउट स्टेज में खेले गए हैं. लेकिन जब बात इससे ऊपर के मुकाबलों की आती है तो पाकिस्तान के खिलाड़ी दबाव में आ जाते हैं जिससे अंत में टीम को हार नसीब होती है.
रज्जाक ने आगे कहा कि साल 2011 वर्ल्ड में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब खिलाड़ियों ने काफी दबाव ले लिया था. ऐसे में पाकिस्तान के पास ये मौका था कि वो टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मात दे सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और हम पहले ही दबाव में आ गए थे.