IND vs AUS Hockey Harmanpreet Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच हॉकी टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से हराया. मुकाबले में भारत ने 4-3 से जीत दर्ज की. इससे पहले उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज जीत की उम्मीद को बरकरार रखा है. भारत के लिए मनप्रीत सिंह, अभिषेक, आकाशदीप सिंह और शमशेर सिंह ने एक-एक गोल किए. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए वेल्च जैक, जलवेस्की एरन और नाथन ने एक-एक गोल किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेला. भारत ने 12वें मिनट में पहला गोल कर दिया. टीम इंडिया मनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की कोशिश की और टीम 25वें मिनट में गोल करने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए वेल्च जैक ने गोल दाग दिया. इसके बाद 32वें मिनट में फिर से गोलकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बना ली. भारत के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहा. इसके बाद मुकाबला रोमांचक होता चला गया. भारत के लिए 47वें मिनट में अभिषेक ने गोल कर दिया. इस तरह दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई.
टीम इंडिया के लिए दोनों ही हाफ अच्छे रहे. भारत के लिए शमशेर ने 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर 3-2 से बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद गेम में वापसी करते हुए एक और गोल कर दिया. टीम के लिए नाथन ने 59वें मिनट में गोल किया और दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर पहुंच गई. इसके ठीक एक मिनट बाद भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने गोल कर दिया. भारत को 60वें मिनट में गोल मिला और उसने इसे अंत तक बरकरार रखा. इस तरह भारत ने 4-3 से जीत दर्ज की.
भारत को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मैच में 5-4 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसने दूसरे मैच में 7-4 से जीत दर्ज की. अब भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए 4-3 से मैच जीत लिया. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 3 दिसंबर को और पांचवां मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विकेटकीपिंग से लेकर ओपनिंग तक सभी मामलों पर कन्फ्यूजन, 10 महीने में टीम इंडिया कैसे बनेगी चैंपियन?