IND-W vs ENG-W Hockey Match: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) का मुकाबला इंग्लैंड (England Women's Hockey Team) से होगा. दोनों ही टीमें पूल-ए में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी हैं. भारतीय टीम ने जहां अपने पहले मुकाबले में घाना (Ghana) को 5-0 से शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में वेल्स (Wales) को 3-1 से हराया था. उधर इंग्लिश टीम ने घाना और कनाडा के एकतरफा शिकस्त दी है. पूल-ए में इंग्लैंड टॉप पर और इंडिया दूसरे पायदान पर है. आज का मुकाबला पूल-ए में टॉप पॉजीशन पर रहने के लिए सबसे अहम होगा. 


भारत के लिए गुरजीत कौर और वंदना कटारिया अच्छी लय में नजर आ रही हैं. गुरजीत ने घाना के खिलाफ दो गोल और वेल्स के खिलाफ एक गोल दागा था, वहीं वंदना ने वेल्स के खिलाफ दो गोल जमाए थे. इस दौरान गोलकीपर और टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कुछ शानदार बचाव भी किए. भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की फॉरवर्ड हाना मार्टिन मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. वह पिछले कुछ मैचों से जबरदस्त लय में रही हैं. डिफेंडर ग्रेस बाल्सडॉन भी इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं.


1. भारत और इंग्लैंड महिला हॉकी टीम के बीच मुकाबला कब होगा?
यह मुकाबला आज (2 अगस्त) शाम 06.30 बजे शुरू होगा.


2. भारत और इंग्लैंड महिला हॉकी टीम का मुकाबला किस चैनल पर ब्रॉडकास्ट होगा?
यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट होगा.


3. क्या इस मुकाबले को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
जी हां, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर लाइव देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें..


Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी


Asia Cup से लेकर T20 World Cup तक बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा ब्रेक, विराट की वापसी पर भी आई बड़ी अपडेट