Asia Cup 2022 India Won Against Japan in Super 4 Match: भारतीय हॉकी टीम ने ने एशिया कप 2022 सुपर-4 के अपने पहले मैच में जापान पर शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया ने जापान को 2-1 से हरा दिया. इससे पहले ग्रुप मैच में जापान ने टीम इंडिया को 2-5 से मात दी थी. इस जीत के साथ भारत ने जापान से बदला पूरा कर लिया. टीम इंडिया के मंजीत और पवन ने एक-एक गोल किए. वहीं जापान के लिए एक मात्र गोल ताकुमा नीवा ने किया.
मैच में भारत की शुरुआत अच्छी रही. इस मुकाबले का पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा. भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली थी. टीम इंडिया के लिए मंजीत ने पहला गोल दागा. जबकि हाफ टाइम में दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई थीं. जापान ने एक गोलकर बराबरी कर ली थी.
तीसरे क्वार्टर के दौरान टीम इंडिया ने अटैकिंग गेम खेला और एक और गोल कर दिया. भारत ने 40वें मिनट में 2-1 से बढ़त बना ली. इस क्वार्टर में भारत और जापान के खिलाड़ियों के बीच संघर्ष जारी रहा. लेकिन क्वार्टर खत्म होने तक जापान बराबरी नहीं कर पाया. भारत की बढ़त बरकरार रही. चौथा क्वार्टर खत्म होने तक भारत ने जापान को गोल नहीं करने दिया. इस तरह उसने मैच में शानदार जीत हासिल की.
गौरतलब है कि इससे पहले एशिया कप 2022 के पिछले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने इंडोनेशिया को 16-0 से रौंद दिया था. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा था. भारतीय हॉकी टीम ने इस बार एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है.
गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी मनिंदर चोटिल हो गए थे. इस वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ा था. मनिंदर 50वें मिनट में जापान के खिलाड़ी से गेंद छीनने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान गेंद हॉकी से टकराकर उनके चेहरे पर आ लगी. मनिंदर के होठों पर चोट लगी और उन्हें बाहर जाना पड़ा.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: हर्षा भोगले ने आईपीएल के लिए चुनी भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन, रोहित-विराट-धोनी को नहीं दी जगह
IPL 2022: 'आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे', RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज