India Gold Medal: एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने अंडर 17 रेसलिंग में लहराया तिरंगा
U17 World Wrestling 2024: भारत को पेरिस ओलंपिक्स में एक भी गोल्ड नहीं मिला था. लेकिन अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग में उसने चार गोल्ड मेडल मिले हैं. भारत की बेटियों ने उसका मान बढ़ा दिया है.
![India Gold Medal: एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने अंडर 17 रेसलिंग में लहराया तिरंगा India won four gold medals in UNDER 17 WORLD WRESTLING Aditi Kumari Neha Sangwan Pulkit Mansi India Gold Medal: एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने अंडर 17 रेसलिंग में लहराया तिरंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/2fb90037a25abe9b8cbe6303c799ea4d1724396839855344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
U17 World Wrestling 2024 India: अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय रेसलर्स ने झंडा गाड़ दिया है. भारत ने अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग में 4 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ ही 2 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग का आयोजन जॉर्डन के अमान में हो रहा है. भारत के लिए अदिति कुमारी, नेहा सांगवान, पुलकित और मानसी लाठर ने अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं रौनक दहिया और साईनाथ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने एक्स पर इन सभी को बधाई भी दी है.
भारत को पेरिल ओलंपिक्स 2024 में एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला था. लेकिन अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उसे अभी तक 4 गोल्ड मिल चुके हैं. अदिति कुमारी ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 43 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था. उन्होंने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता. नेहा ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. पुलकित ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 65 केजी वर्ग में गोल्ड जीता. वहीं मानसी ने 73 केजी वर्ग में गोल्ड जीता है.
भारत अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल भी मिले हैं. रौनक दहिया ने ग्रीको-रोमन 110 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है. वहीं साईनाथ ने ग्रीको-रोमन 51 किलोग्राम वर्क में ब्रॉन्ज जीता. बता दें कि नेहा ने एस. त्सुत्सुई को 10-0 से पटका. वहीं पुलकित ने फ्रोलोवा को 6-3 से शिकस्त दी. मानसी ने पिरक्षाया को 5-0 से हराया.
भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इन चारों को जीत की बधाई दी है.
World champions
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 23, 2024
देश की गोल्डन बेटियां!
अदिति 🥇
मानसी लाठर 🥇
और पुलकित🥇
नेहा सांगवान🥇
जॉर्डन की राजधानी अमाम में चल रहे UNDER 17 WORLD WRESTLING में गोल्ड मेडल जीत के देश का नाम रोशन किया।
बहुत बहुत शुभकामनाएं 🔥🔥
🥇Aditi Kumari - 43kg
🥇Neha Sangwan - 57kg
🥇Pulkit -… pic.twitter.com/9AsIigDPZe
यह भी पढ़ें : Watch: मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश को चौंकाया, पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख आप भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)