Paris Olympics 2024: सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी की अगले दौर में, जानें बैडमिंटन और टेबल टेनिल में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
Badminton: सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मेंस डबल्स के अगले दौर में पहुंच गई है. भारतीय जोड़ी ने फ्रांस के खिलाड़ी को 21-17, 21-14 से हराया.
Satwiksairaj Rankireddy & Chirag Shetty: पेरिस ओलंपिक में सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मेंस डबल्स के अगले दौर में पहुंच गई है. भारतीय जोड़ी ने फ्रांस के खिलाड़ी को 21-17, 21-14 से हराया. दरअसल, इस मेगा इवेंट में भारत को सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी से मेडल की आस है. बहरहाल, इन दोनों दिग्गजों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया है. इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल में शानदार आगाज किया. उन्होंने अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को 21-9, 22-20 शिकस्त दी.
वहीं, टेबल टेनिस में भारत के हरमीत देसाई अगले राउंड में पहुंच गए हैं. उन्होंने प्रीलिमिनरी राउंड में 4-0 से जीत दर्ज की. रविवार को भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक आमने-सामने होगी. दोनों के बीच मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.50 बजे शुरू होगा. इसके बाद मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय के सामने जर्मनी के फैबियान रोथ होंगे. दोनों शटलर रात 8 बजे भिडे़ंगे.
रविवार को भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला वीमेंस सिंगल्स में स्वीडन के क्रिस्टीना कालबर्ग के खिलाफ उतरेंगी. श्रीजा अकुला और क्रिस्टीना कालबर्ग और के बीच मुकाबला दोपहर 12.15 बजे शुरू होगा. जबकि वीमेंस सिंगल्स में मनिका बत्रा बनाम ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से दोपहर 12.15 बजे आमने-सामने होगी. वहीं, इसके अलावा मेंस सिगल्स के दूसरे दौर में भारतीय दिग्गज अजंथा शरत कमल और स्लोवेनिया के डेनी कोजुल भिड़ेंगे. दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा. इससे पहले शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक का आगाज हुआ. बहरहाल, आज चीन ने पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड अपने नाम किया. हालांकि, अब तक भारत को पहले मेडल का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-