नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अब अगले चार महीने क्रिकेट के मैदान पर संयम बरतने की जरूरत है. दरअअसल उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने के लिए चेतावनी दी गई है. यह चेतावनी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के लिए दिया गया है. इतना ही नहीं ICC ने कोहली के खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया है.


दरअअसल पूरी घटना तीसरे टी-20 मैच से जुड़ी है, जब कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान वह रन लेने दौड़े तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी सीमर ब्यूरॉन हेंड्रिक्स से अपना कंधा जानबूझकर टकराया. इस पर अंपायर ने चेतावनी दी और उनके खाते में एक 'डिमैरिट'अंक' जोड़ा गया.


क्या कहता है नियम


आईसीसी की अपनी आचार संहिता होती है जिसके लेवल 1 के दोषी कोहली पाए गए हैं. उन्हें ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंधन का दोषी पाया गया है. इस अनुच्छेद में कहा गया है कि कोई भी खिलाड़ी अगर अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा है और इस दौरान वह किसी भी तरह से किसी भी खिलाड़ी, स्टॉफ मेंबर, अंपायर या किसी  अन्य व्यक्ति चाहे वह दर्शक ही क्यों न हो, उसके साथ अनुचित शारीरिक संपर्क करता है तो उसे दोषी पाया जाएगा.


कोहली को तीसरा ''डिमैरिट'' प्वाइट्स


सितंबर 2016 में संशोधित संहिता लागू होने के बाद यह तीसरा मौका है जब विराट कोहली को डिमैरिट अंक मिला है. इससे पहले 15 जनवरी 2018 को उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही एक डिमैरिट प्वाइंट और अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून 2019 को विश्व कप मैच के दौरान भी एक अन्य डिमैरिट अंक मिला था. ICC नियम के मुताबिक 24 महीने के अंदर अगर किसी खिलाड़ी को चार या उससे अधिक डिमैरिट प्वाइंट्स मिलते हैं तो उन्हें निलंबन झेलना पड़ता है.


क्या होगा अगर मिला एक और डिमैरिट प्वाइंट


तीन डिमैरिट प्वाइंट्स पहले ही कोहली को मिल चुका है ऐसे में अगर उन्हें एक और डिमैरिट्स प्वाइंट्स मिलता है तो उन्हें एक टेस्ट या दो वनडे और टी-20 के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.


इमरान खान का कश्मीर कार्ड एक बार फिर फेल, ट्रंप बोले- मध्यस्थता तभी जब भारत तैयार


विधानसभा चुनाव से पहले ABP न्यूज़ पर सबसे बड़ी चुनावी चर्चा, सुबह 10 बजे से देखिए 'शिखर सम्मेलन हरियाणा'


राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आज होगी द्विपक्षीय मुलाकात, UN में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी