D Gukesh Girlfriend Name: 18 साल के भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने अपनी ऐतिहासिक जीत से न केवल शतरंज के इतिहास में बल्कि भारतीय खेल जगत में भी एक नई लहर पैदा कर दी है. हाल ही में उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को 14 मुकाबलों की कड़ी सीरीज में 7.5-6.5 से हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 जीती. इस उपलब्धि ने उन्हें दुनिया का सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बना दिया.
इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में उनके नाम की चर्चा हो रही है. फैंस उनकी सफलता की कहानियों से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक हर चीज के बारे में जानने को उत्सुक हैं. इस बीच डी गुकेश का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे उनकी लव लाइफ के बारे में सवाल पूछे गए थे.
वीडियो में डी गुकेश से पूछा गया कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है. इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए मासूमियत से जवाब दिया, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है." जब उनसे पूछा गया कि क्या गर्लफ्रेंड होने से उनके खेल पर असर पड़ सकता है, तो उन्होंने कहा, "शायद यह चेस से थोड़ा समय ले सकता है. मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. मुझे नहीं लगता कि यह सही उम्र है. इससे बड़ा फर्क न भी पड़े, लेकिन यह समय जरूर लेगा."
चेन्नई के इस युवा खिलाड़ी ने निर्णायक 14वीं बाजी में डिंग लीरेन की गलती का फायदा उठाया. इस शानदार जीत के साथ ही वह वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले भारत में यह खिताब 2013 तक पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के पास था.
डी गुकेश ने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कास्परोव ने यह खिताब 22 साल की उम्र में जीता था, जबकि गुकेश ने यह उपलब्धि सिर्फ 18 साल की उम्र में हासिल की. उनकी यह जीत शतरंज के 100 साल से भी पुराने इतिहास में एक नई शुरुआत की तरह है.