दोगुनी से भी ज्यादा होगी भारतीय कोचों की सैलरी
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि अब भारतीय कोचों की सैलरी के स्ट्रक्चर में बदलाव करते हुए इसे दोगुनी से भी ज्यादा की जाएगी.
नई दिल्ली: भारतीय कोचों की सैलरी अब दोगुनी से भी ज्यादा होगी. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि अब भारतीय कोचों की सैलरी के स्ट्रक्चर में बदलाव करते हुए इसे दोगुनी से भी ज्यादा की जाएगी. गवर्निंग काउंसिल के बैठक में यह निर्णय लिया गया. पहले भारतीय कोचों को अधिकतम एक लाख प्रति महीने की सैलरी मिलती थी.
उन्होंने कहा, अब तक भारतीय कोचों को प्रति महीने अधिकतम 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती थी. नियम के तहत ये इससे ज्यादा नहीं हो सकती थी लेकिन आज कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो बहुत अच्छे कोच बन सकते हैं इसलिये हमने बैठक में भारतीय कोचों की मासिक आय की सीमा को दोगुना करने का फैसला किया है.
अब तक भारतीय coaches की monthly salary ₹1 लाख से ज़्यादा नहीं हो सकती थी, पर आज कई अच्छे खिलाड़ी बहुत अच्छे coach बन सकते हैं। इसलिये हमने Governing body meeting में भारतीय coaches की मासिक आय की सीमा को दुगना करने का फैसला किया है। pic.twitter.com/5HPZdaE0T8
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 6, 2018
विदेशी कोचों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि विदेश में कोचों को मुंहमांगी सैलरी मिलती है लेकिन भारत में ऐसा नहीं हैं. इसलिए अच्छे खिलाड़ी जो आगे अच्छे कोच बन सकते हैं या जो अच्छे कोच हैं उनकी सैलरी अब दो लाख होगी. इतना ही नहीं, दो लाख के बाद भी अच्छे कोचों की सैलरी उनके प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
गवर्निंग बॉडी की बैठक में यह भी निर्णय लिया कि देश खेल को आगे ले जाने के लिए e-Library बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि e-Library अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा जिसके बनने के बात उसे अन्य देशों की e-Library से जोड़ा जाएगा ताकि भारत के खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों से सीख सकें.
हम देश में खेलों को आगे ले जाने के लिए एक e-Library तैयार करने की योजना बना रहे हैं। यह e-Library, International e-Libraries की तर्ज पर बनाई जाएगी और बनने के बाद इसका अन्य देशों की libraries के साथ collaborations भी होगा ताकि हम एक दूसरे से सीख लेकर खेलों में आगे बढ़ें! pic.twitter.com/GsExw2Qu46
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 6, 2018