PM Modi Meet Indian contingent of Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया. इस पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीटों ने रिकॉर्ड 29 मेडल जीते. भारत ने 7 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इससे पहले भारत ने टोक्यो में 19 मेडल जीते थे. टोक्यो पैरालंपिक में भारत 24वें नंबर पर रहा था, जबकि इस बार मेडल टेली में 18वें स्थान पर रहा. बहरहाल, पेरिस पैरालंपिक में धमाल मचाने के बाद भारतीय पैरा एथलीट वतन लौट चुके हैं. आज पेरिस पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
पेरिस पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरन शर्मा ने कहा कि यह दल के लिए गर्व की बात है क्योंकि वे पीएम मोदी से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. हमारे खेल खेलने के लिए जाने से पहले भी पीएम ने हमसे बात की थी. वह एथलीटों को खास महसूस कराते हैं. शायद यही कारण है कि हमें बहुत समर्थन मिल रहा है और पदक तालिका में सुधार हो रहा है और हमने 29 पदक जीते. मैं अपने स्पाइक्स उपहार में दे रही हूं, जो मैंने दौड़ते समय इस्तेमाल किया था.
वहीं, भारत के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले भी उन्हें काफी प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि पूरा दल बहुत खुश और उत्साहित है. उन्होंने हमें जाने से पहले भी प्रेरित किया था. वह जिस तरह से एथलीटों का समर्थन करते हैं, यह एक परिवार की तरह लगता है. उनसे मिलकर अच्छा लग रहा है. पेरिस पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह ने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलकर खुश हैं. उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूं. मैं पेरिस पैरालंपिक में पैरा तीरंदाजी का चैंपियन बनकर लौटा हूं. यह देश के लिए ऐतिहासिक पदक है. मैं आज प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर खुश हूं. मैं फाइनल में इस्तेमाल किया गया अपना एक तीर पीएम को उपहार के रूप में दूंगा.
ये भी पढ़ें-
Nathan Lyon: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले डरे कंगारू, नाथन लियोन ने बताए 3 खतरनाक भारतीय खिलाड़ी