श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, रोहित शर्मा को दिया गया आराम
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है.
![श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, रोहित शर्मा को दिया गया आराम Indian Cricket Team announced for series against Sri Lanka and Australia श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, रोहित शर्मा को दिया गया आराम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/23172115/cricket.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज में टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है. धवन सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे.
फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले महीने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की. बुमराह पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण टीम से बाहर थे और हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी.
चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की. बता दें कि भारत पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 14 जनवरी से होगी.
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज के लिए भारत आएगी. इन दोनों सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. बता दें कि अगले साल टी-20 वर्ल्डकप होना है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का काफी महत्व है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)