भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रविवार को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 में यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 73 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को अपने छक्के की बदौलत जीत भी दिलाई. गौरतलब है कि विराट ने 49 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. भारत ने इस मैच में सात विकेट से जीत हासिल की.


भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की


इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में इंडिया को 8 विकेट से हराया था. लेकिन इंडिया ने दूसरे मैच में ही इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर पहले मैच की हार का बदला ले लिया.


टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने जड़े हैं 26 अर्धशतक


बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2928 रन थे, और अब कोहली के नाम इस इंटरनेशनल फॉर्मेट में 3001 रन दर्ज हैं. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने टी-20 आई क्रिकेट में अब तक 26 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें 84 छक्के भी शामिल हैं.





वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बनाए  हैं.  उन्होंने   टी-20 में 2,839  रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल. गुप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,773 रन बनाए हैं.


टी-20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी


क्रिकेटर का नाम       देश        कुल रन


1-विराट कोहली         भारत         3001


2-रोहित शर्मा          भारत            2839


3-मार्टिन गुप्टिल        न्यूजीलैंड       2773


4- एरॉन फिंच         ऑस्ट्रेलिया     2346


5- शोएब मलिक       पाकिस्तान    2335


ये भी पढ़ें

वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर की राय- पूरी सीरीज में दिया जाए ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव को मौका

Ind vs Eng T20I: कोहली-किशन की धमाकेदार पारियों की बदौलत दूसरे टी-20 मैच में जीता इंडिया