Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में विस्फोटक बल्लेबाज़ की हुई वापसी, जानें 15 खिलाड़ियों का पूरा बायोडाटा
अभिनव मुकुंद: 6 टेस्ट मैच खेल चुके अभिनव मुकुंद को बतौर ओपनिंग बैक-अप टीम के साथ रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुलदीप यादव: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव से टीम इंडिया को बहुत अधिक उम्मीदें हैं. कुलदीप ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद शमी: पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने के बाद एक बार फिर शमी टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने 22 टेस्ट में कुल 76 विकेट चटकाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार: 30 के लाजवाब औसत से 18 टेस्ट में 45 विकेट चटका चुके भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे. उनकी स्विंग लेती गेंदबाज़ी श्रीलंकाई टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
हार्दिक पांड्या: बतौर ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या भी टीम के साथ बने हुए हैं. पांड्या को भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतज़ार है और इसकी पूरी उम्मीद है कि वो श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे.
उमेश यादव: बेहतरीन रफ्तार के सिकंदर उमेश यादव एक बार फिर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ में अपना तूफान दिखाते नज़र आएंगे. उन्होंने 31 टेस्ट 88 विकेट चटकाए हैं.
इशांत शर्मा: टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा से टीम इंडिया को दौरे पर बहुत अधिक उम्मीदें होंगी. इशांत ने 77 टेस्ट मुकाबलों में 36 के औसत से 218 विकेट अपने नाम किए हैं.
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर): एमएस धोनी के जाने के बाद से ही बतौर विकेटकीपर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रिद्धीमन साहा ने टेस्ट में 32 के औसत से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. साहा ने बेहतरीन कीपिंग करते हुए 48 कैच और 8 स्टंप भी किए हैं.
रवींद्र जडेजा: रविन्द्र जडेजा टीम इंडिया के एक और ऑल-राउंडर हैं, जिन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 142 विकेट चटकाए हैं, साथ ही 1000 से अधिक रन भी अपने नाम किए हैं. वो श्रीलंका दौरे पर बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
रविचंद्रन अश्विन: टीम इंडिया के स्पिन अटैक की अगुवाई एक बार फिर अनुभवी आर अश्विन करेंगे. उन्होंने 49 टेस्ट मुकाबलों में 275 विकेट चटकाए हैं. बल्ले से भी अश्विन ने 1900 से ज्यादा रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया में वापसी कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने टेस्ट में 37 के औसत से 1184 रन बनाए हैं.
अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान): टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे, कितनी बेहतरीन फॉर्म में हैं इसका परिचय में वो हाल में वेस्टइंडीज़ के साथ खत्म हुई वनडे सीरीज़ में दिखा चुके हैं. रहाणे ने टेस्ट में 37 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46 के शानदार औसत से 2580 रन बनाए हैं. रहाणे के नाम 8 शतक भी शामिल हैं. उन्हें विदेशी दौरों का स्पेशलिस्ट भी माना जाता है.
चेतेश्वर पुजारा: टीम इंडिया के मध्यक्रम की जान अनुभवी चेतेश्वर पुजारा भी टीम के साथ शामिल हैं, उन्होंने 48 टेस्ट मुकाबलों में 51.32 के औसत से 3798 रन बनाए हैं. जिसमें 11 शतक भी शामिल हैं.
लोकेश राहुल: युवा और स्टाइलिश बल्लेबाज़ लोकेश राहुल भी अपनी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 17 टेस्ट मुकाबलों में 44.44 के बेहतरीन औसत से 1200 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं.
मुरली विजय: बतौर ओपनर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद मुरली विजय टीम के साथ हैं. उन्होंने 51 टेस्ट मुकाबलों में करीब 40 के औसत से 3408 रन बनाए हैं.
कप्तान विराट कोहली (कप्तान): टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान वेस्टइंडीज़ में शानदार नेतृत्व के बाद अब श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हैं. विराट कोहली ने टेस्ट में लगभग 50 के औसत से 4497 रन बनाए हैं. जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं.
आइये एक नज़र में जानें श्रीलंका जानें वाली पूरी टीम इंडिया पर:
जबकि मोहम्मद शमी ने भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट पिछले साल अक्टूबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था.
इसी साल फरवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर रखे गए रोहित और शमी श्रीलंका दौरे पर मध्य क्रम के बल्लेबाज करुण नायर और हरफनमौला जयंत यादव की जगह लेंगे.
टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 26 जुलाई को गॉले टेस्ट से होगा.
वेस्टइंडीज़ में खट्टी-मीठी यादों के साथ खत्म हुए दौरे के बाद अब भारतीय टीम का अगला पड़ाव श्रीलंका है. भारतीय टीम 3 टेस्ट, 5 वनडे और एकमात्र टी20 मुकाबले के लिए इसी महीने श्रीलंका रवाना होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -