नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. इस चयन के खास बात ये है कि ऋषभ पंत को नए चेहरे के तौर पर टीम में जगह दी गई है. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की वापसी हुई है.

इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है.



कुलदीप की वापसी इसलिए हुई है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 और वनडे सीरीज में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है.

भारतीय टीम: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत
,  आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बूमराह, करुण नायर, शर्दुल ठाकुर

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम -

पहला टेस्ट - 1 अगस्त - बर्मिंघम
दूसरा टेस्ट - 9 अगस्त - लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा टेस्ट - 18 अगस्त - ट्रेन्ट ब्रिज
चौथा टेस्ट - 30 अगस्त - द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन
पांचवां टेस्ट - 7 सितंबर - केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन

तीसरे वनडे में आठ विकेट से भारतीय टीम को मिली थी हार

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया था. पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने भारत को पस्त कर ये वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसी साथ भारत की लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लग गया है. इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. तीन मैचों की सीरीज इस मैच से पहले 1-1 की बराबरी पर थी. तीसरा मैच निर्णायक था जहां मेजबान ने भारत को एकतरफा तरीके से मात दे टी-20 सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर किया.

एक तरफ टी-20 सीरीज जहां भारत के नाम रही तो वहीं वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब देखना होगा की टेस्ट में कौन सी टीम बेस्ट साबित होती है. क्योंकि एक तरफ इंग्लैंड जहां अपने घर पर खेल रही है तो वहीं भारतीय टीम के पास युवाओं की फौज है जो किसी भी बड़ी टीम में सेंध लगाने की हिम्मत रखती है.