मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम को महेंद्र सिंह धोनी के बगैर खेलने की आदत डालनी होगी क्योंकि दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान हमेशा नहीं खेलेंगे.


गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ''भारतीय क्रिकेट को इसकी आदत डालनी होगी कि धोनी लंबे समय तक नहीं खेलेंगे. मेरा मानना है कि यह फैसला धोनी को ही लेना है.''


उन्होंने कहा, ''हर बड़े खिलाड़ी को संन्यास लेना होता है. यही खेल है. फुटबाल में माराडोना को भी संन्यास लेना पड़ा. तेंदुलकर, लारा, ब्रैंडमेन सभी को खेल को अलविदा कहना पड़ा. ऐसा ही होता आया है ।’’


न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सौरभ गांगुली ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला धोनी को ही लेना है.


स्वदेश लौटी 'गोल्डन गर्ल' पीवी सिंधु , हुआ जोरदार स्वागत, बोलीं-देश के लिए और भी मेडल जीतनें की उम्मीदें