जल्द एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया, दुबई में ट्रेनिंग कैंप लगाने की तैयारी में है BCCI
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BCCI दुबई में भारतीय टीम का ट्रेनिंग कैंप लगाने की तैयारी कर रही है. इस शिविर में सिर्फ टॉप क्रिकेटर ही शामिल होंगे.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमों ने मैदान पर वापसी कर ली है. इनमें से कुछ टीमों ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत भी कर दी है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अब तक मैदान से दूर हैं. अब जानकारी मिली है कि जल्द ही टीम इंडिया एक्शन में दिख सकती है. दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुबई में ट्रेनिंग कैंप लगाने की तैयारी में है. हालांकि, इस ट्रेनिंग शिविर में सिर्फ टॉप क्रिकेटर ही शामिल होंगे.
अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI दुबई में भारतीय टीम के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर सकती है. दरअसल, भारतीय टीम प्रबंधन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले कम से कम छह हफ्तों का अभ्यास चाहता है. भारतीय टीम ने पिछले चार महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है, जिसका असर खिलाड़ियों की फिटनेस पर पड़ सकता है.
यूएई में हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन
जानकारी के मुताबिक, भारत में आईपीएल 2020 का आयोजन संभव नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह लीग यूएई में खेली जा सकती है. इससे पहले आईपीएल 2014 के शुरुआती मैच भी यूएई में खेले जा चुके हैं. फ्रेंचाइज़ियां भी चाहती हैं कि खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त समय मिले. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई को अब सिर्फ 2020 टी20 विश्व कप के स्थगित होने का इंतजार है. इसके बाद आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है.
अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2020 का आयोजन अक्टूबर और नवंबर में हो सकता है. ऐसी खबरें हैं कि आईपीएल के लिए ही इंग्लैंड सितंबर में होने वाला अपना भारत दौरा टाल सकता है. वहीं, बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टी20 सीरीज़ को रद्द कर सकता है, जिससे आईपीएल का आयोजन सही से हो सके. बता दें कि दिसंबर की शुरुआत में भारत को ऑस्ट्रेलिया से चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, लेकिन इससे पहले दोनों देशों के बीच नवंबर में ही टी20 सीरीज़ भी होनी है. अगर आईपीएल 2020 का आयोजन होता है तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को टाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
जानिए- ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के समर्थन में क्या बोले दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला
ENG vs WI: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन और मार्क वुड, इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका