नई दिल्ली: आईपीएल के बिज़ी शेड्यूल के बीच मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. घरेलू हिंसा मामले में कोलकाता पुलिस के समन के बाद आज टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और उनके भाई से पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई. कोलकाता पुलिस ने आज शमी को पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय बुलाया था. जहां पर शमी और उनके भाई से पूछताछ चली.
इसके पहले कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई को चिट्ठी को लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनके कार्यक्रम का ब्यौरा मांग चुकी है.
आपको बता दें कि पत्नी हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा समेत उनपर मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे. इस वजह से बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से शमी का नाम हटा दिया था.
हलांकि बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के रिपोर्ट में शमी पर मैच फिक्सिंग जैसे किसी आरोप का खुलासा नहीं हुआ और उन्हें एक फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया.
मोहम्मद शमी फिलहाल आईपीएल मैच के बाद भी कोलकाता में ही मौजूद हैं. शमी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं. सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के खिलाफ खेले गए मैच में शमी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और इस मैच में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
शमी इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए और अपने चार ओवर के स्पेल में 53 रन खर्चे और सिर्फ एक विकेट चटकाया.
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था. दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 14.2 ओवरों में 129 रनों पर सिमट गई.
दिल्ली की टीम का अगला मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है.
घरेलू हिंसा मामले में कोलकाता पुलिस ने की मोहम्मद शमी से पूछताछ
ABP News Bureau
Updated at:
18 Apr 2018 03:00 PM (IST)
आईपीएल के बिज़ी शेड्यूल के बीच मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. घरेलू हिंसा मामले में कोलकाता पुलिस के समन के बाद आज टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और उनके भाई से पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -