कोरोना वायरस की वजह से बीते दो महीनों से टीम इंडिया के क्रिकेटर्स पिछले दो महीनों से घरों में कैद हैं. 18 मई से इंडिया में लॉकडाउन को चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग करने की राहत मिल सकती है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि 18 मई से क्रिकेटर्स को मैदान में ट्रेनिंग की इजाजत मिल सकती है.


अरुण धूमल ने कहा, ''सारे विकल्प तलाशे जा रहे हैं कि किस तरह से खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. हालांकि 18 मई को सरकार की जारी होने वाली गाइडलाइन्स का हमें इंतजार है.'' यात्राओं से प्रतिबंध होने के चलते बीसीसीआई ऐसे विकल्प तलाश रहा है जिनसे खिलाड़ी अपने घरों के पास मौजूद मैदानों में नेट प्रैक्टिस शुरू कर पाएं.


धूमल ने बताया है कि बीसीसीआई लगातार खिलाड़ियों की ट्रेंनिग को लेकर केंद्र सरकार से बात कर रहा है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी बीसीसीआई की सलाह पर ही वर्कआउट के जरिए खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.


बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों में सिर्फ मोहम्मद शमी के घर के पास सहसपुर में क्रिकेट का मैदान है. इस समय टीम इंडिया के बाकी क्रिकेटर्स बड़े शहरों में ही अपने घरों पर मौजूद हैं. धूमल ने बताया है कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए एप मुहैया करवाया गया है.


बीसीसीआई ने साफ किया है कि जब तक हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाते तब तक किसी कैंप का आयोजन नहीं किया जाएगा. धूमल ने कहा, ''खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक किसी कैंप का आयोजन नहीं किया जाएगा.


धवन का खुलासा, बताया कौन है टीम इंडिया का सबसे आलसी और भुलक्कड़ खिलाड़ी