Indian Davis Cup Team In Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्तों में लगातार तनाव का दौर जारी है. पिछले लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है, लेकिन बाकी स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर जाते रहे हैं. फिलहाल, भारतीय डेविड कप टीम पाकिस्तान पहुंची. रविवार रात 5 खिलाड़ियों के अलावा 2 फिजियो और अखिल भारतीय टेनिस संघ के 2 अधिकारी इस्लामाबाद पहुंचे. इस तरह भारतीय टेनिस टीम ने तकरीबन 60 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया है.


पाकिस्तान में टीम इंडिया को 'राष्ट्रपति' जैसी सुरक्षा...


भारतीय टेनिस टीम के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पाकिस्तान में टीम इंडिया को 'राष्ट्रपति' जैसी सुरक्षा मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा 2 एस्कॉर्ट वाहन, 5 लेयर सिक्योरिटी को तैनात किया गया है. इसके अलावा तकरीबन 10 हजार कैमरों से निगरानी की जा रही है. बम निरोधक दस्ता हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जांच करेगा. साथ ही 2 एस्कॉर्ट वाहन भारतीय दल के साथ बने रहेंगे.


पीटीएफ इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के महासचिव ने क्या कहा?


वहीं, इस बाबत पीटीएफ इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के महासचिव कर्नल गुल रहमान का कहना है कि भारतीय टेनिस टीम तकरीबन 60 सालों बाद पाकिस्तान आई है. लिहाजा, हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. भारतीय दल के चारों तरफ सुरक्षा के 4 से 5 लेयर रहेंगी. इसके अलावा कर्नल गुल रहमान भी सिक्योरिटी मैनेजर के तौर पर यात्रा में साथ रहेंगे. गुल रहमान कहते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इके लिए हमने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस 'पाकिस्तानी' को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह? कोच मैकुलम ने दिए संकेत


IND vs ENG: क्या अनुष्का शर्मा के कारण विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया? जानें सोशल मीडिया पर वायरल खबर की सच्चाई