तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कराई सर्जरी, BCCI ने ट्वीट कर कही यह बड़ी बात
पिछले दिनों नटराजन घुटने की चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए थे. उन्हें यह चोट इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगी थी.
नई दिल्ली: भारतीय टीम और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने घुटने की सर्जरी कराई है. जिसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर दी. बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई है. पिछले दिनों नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन से बाहर हो गए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले गए मैच में पर यह चोट लगी थी.
नटराजन ने सर्जरी के बाद ट्वीट किया, 'आज मेरे घुटने की सर्जरी हुई है और मैं सर्जन, डॉक्टर, नर्स और पूरे स्टाफ का आभारी हूं. मैं बीसीसीआई और सभी लोगों की दुआओं के लिए आभारी हूं.'
Today, I underwent knee surgery- and am grateful for the expertise, attention and kindness of the medical team, surgeons, doctors, nurses and staff. I’m grateful to @bcci and to all that have wished well for me. pic.twitter.com/Z6pmqzfaFj
— Natarajan (@Natarajan_91) April 27, 2021
बीसीसीआई ने किया यह ट्वीट
नटराजन के ट्वीट के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'हम आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम आपको जल्द मैदान पर वापस देखना चाहते हैं.'
Wish you a speedy recovery @Natarajan_91. We want to see you back on the field soon. 💪🏾 https://t.co/dPjCxu5baS
— BCCI (@BCCI) April 27, 2021
इस आईपीएल में 2 मैच खेले
नटराजन ने इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स की तरफ से केवल दो मैच खेले. इसके बाद वे सर्जरी के लिए आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए. नटराजन पिछले आईपीएल के दौरान डेथ ओवरों में अपनी यार्कर से सुर्खियों में आए थे. जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सभी तीनों प्रारूपों में खेले. भारत लौटने के बाद बीसीसीआई ने सार्वजनिक नहीं किया कि उन्हें घुटने की चोट लगी थी.