नई दिल्ली: भारतीय टीम और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने घुटने की सर्जरी कराई है. जिसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर दी. बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई है. पिछले दिनों नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन से बाहर हो गए थे. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले गए मैच में पर यह चोट लगी थी. 


नटराजन ने सर्जरी के बाद ट्वीट किया, 'आज मेरे घुटने की सर्जरी हुई है और मैं सर्जन, डॉक्टर, नर्स और पूरे स्टाफ का आभारी हूं. मैं बीसीसीआई और सभी लोगों की दुआओं के लिए आभारी हूं.'






बीसीसीआई ने किया यह ट्वीट


नटराजन के ट्वीट के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'हम आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम आपको जल्द मैदान पर वापस देखना चाहते हैं.'






इस आईपीएल में 2 मैच खेले


नटराजन ने इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स की तरफ से केवल दो मैच खेले. इसके बाद वे सर्जरी के लिए आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए. नटराजन पिछले आईपीएल के दौरान डेथ ओवरों में अपनी यार्कर से सुर्खियों में आए थे. जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सभी तीनों प्रारूपों में खेले. भारत लौटने के बाद बीसीसीआई ने सार्वजनिक नहीं किया कि उन्हें घुटने की चोट लगी थी.