भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पिता बन गये हैं. उमेश यादव की पत्नी तान्या (Tanya) ने बेटी को जन्म दिया है. उमेश यादव और उनकी पत्नी तान्या के लिये साल 2021 बेहद खास बन गया है. उमेश यादव ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी. क्रिकेटर को फैन्स औऱ उनके साथी प्लेयर्स कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्विटर के जरिए उमेश यादव को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं दी है.


BCCI ने ट्वीट कर लिखा कि उमेश यादव को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही मैदान पर उतरेंगे. बता दें कि उमेश यादव चोटिल होने के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं.


टीम इंडि़या ने आखिरी दो टेस्ट के लिये बड़ा बदलाव किया है. रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया जिसमें उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी.






टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में 7 जनवरी 2021 से शुरू होगा. जबकि चौथा औऱ फाइनल मैच 15 जनवरी से गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. इस वक्त दोनों टीमें सीरीज में-1-1 की बराबरी है. क्रिकेट फैन्स तीसरे टेस्ट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.