मैदान पर भारतीय टीम की तरफ से हैट्रिक लगाने वाली फुटबॉलर को दसवीं की परीक्षा में मिले 96.2 फीसदी मार्क्स
साईं संखे फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम की खिलाड़ी हैं. साईं ने कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारी के साथ ही वह क्लास 10 की आईसीएसई परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
![मैदान पर भारतीय टीम की तरफ से हैट्रिक लगाने वाली फुटबॉलर को दसवीं की परीक्षा में मिले 96.2 फीसदी मार्क्स indian footballer who hit hat-trick got 96.2% marks in ICSE ann मैदान पर भारतीय टीम की तरफ से हैट्रिक लगाने वाली फुटबॉलर को दसवीं की परीक्षा में मिले 96.2 फीसदी मार्क्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/11210031/football.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत मे अगले साल होने वाली महिलाओं की फीफा अंडर-17 विश्व कप की संभावित टीम की खिलाड़ी साईं संखे के नाम 2019 में अंडर-15 महिला चैंपियनशिप में भी हैट्रिक लगाने का कारनामा दर्ज है. अब 15 साल की साईं ने मैदान के बाहर भी कमाल किया है.
साईं आईसीएसई दसवीं क्लास के बोर्ड परीक्षा में 96.2 परसेंट मार्क्स लाई है. मैदान पर हैटट्रिक मारने वाली फुटबॉलर ने अब मैदान के बाहर भी अपना जलवा दिखाया है. बता दें पिछले साल मुंबई में हुई अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भी साईं संखे ने भरतीय टीम की तरफ से खेला था.
साईं ने कहा है कि अगले साल होने वाली फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारी के साथ ही वह क्लास 10 की आईसीएसई परीक्षा की तैयारी कर रही थीं और प्रयास कर रही थीं कि दोनों में ही बैलेंस साधा जाए.
भारतीय जूनियर टीम की फुटबॉलर ने कहा, "फुटबॉल और पढ़ाई में एक साथ अच्छा करना आसान नहीं है, लेकिन बोर्ड की परीक्षा में मुझे अच्छा करना ही था और इसी तरह से मैं तैयारी कर रही थी. फुटबॉल से मुझे प्यार है, लेकिन पढ़ाई भी बहुत ही अहम है. यह मैं मानती हूं."
महारष्ट्र के कोल्हापुर में हुए नेशनल जूनियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल साईं को भारतीय महिला की अंडर 17 टीम में चुना गया था.
यह भी पढ़ें:
सोनिया गांधी ने की कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक, फिर उठी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)