Indian Gold Medal Winner List of Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदक अपने नाम किए. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती (Wrestling) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग (Boxing) में भी भारत को 7 पदक मिले हैं. आज हम आपको उन सभी गोल्ड मेडल विनर खिलाड़ियों के लिस्ट के बारे में बताएंगे जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया है.


 गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी



  1. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)

  2.  जेरेमी लालरिनुंगा – गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)

  3. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)

  4. सुधीर- गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)

  5. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)

  6. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

  7. भाविना पटेल- गोल्ड मेडल (पैरा टेबल टेनिस)

  8. बजरंग पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 65 KG)

  9. साक्षी मलिक- गोल्ड मेडल (कुश्ती 62 KG)

  10. दीपक पूनिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 86 KG)

  11. रवि कुमार दहिया- गोल्ड मेडल (कुश्ती 57KG)

  12. विनेश फोगाट- गोल्ड मेडल ( कुश्ती 53 KG)

  13. नवीन कुमार- गोल्ड मेडल (कुश्ती 74 KG)

  14. नीतू घंघस- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

  15. अमित पंघल- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

  16. निकहत जरीन- गोल्ड मेडल (बॉक्सिंग)

  17. एल्डहॉस पॉल- गोल्ड मेडल (त्रिपल जंप)

  18. टेबल टेनिस मिक्सड टीम – गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

  19. पीवी सिंधु – गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)

  20. लक्ष्य सेन – गोल्ड मेडल (बैडमिटंन)

  21. अचंता शरत कमल – गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)

  22. सात्विकसाईं राज और चिराग शेट्टी – गोल्ड मेडल (बैडमिंटन)


यह भी पढ़ें:


Commonwealth Games 2022 में भारतीय एथलीट्स का रहा बोलबाला, हासिल किए 61 मेडल, 22 गोल्ड पर किया कब्जा


Indian Hockey Wins Silver: भारत का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी मात, सिल्वर से करना पड़ा संतोष