अमेरिका में हुए गोल्फ टूर्नामेंट 'प्लेयर्स चैंपियनशिप' में भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने इतिहास रच दिया है. वे इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. वह महज एक स्ट्रोक से इस ट्रॉफी को जीतने से चूके हैं. इस टूर्नामेंट के विजेता ऑस्ट्रेलिया के कैमरून स्मिथ रहे.


'प्लेयर्स चैंपियनशिप' दुनिया का सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाला टूर्नामेंट है. इसमें कुल 150 करोड़ प्राइज मनी होती है. अनिर्बान ने दूसरे स्थान पर रहकर 16.5 करोड़ रुपये जीते हैं.






'प्लेयर्स चैंपियनशिप' में दूसरे स्थान पर रहने के बाद जब अनिर्बान से पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं बस बहुत हल्का महसूस कर रहा हूं. पिछले दो साल मैंने बहुत ही खराब खेल दिखाया था. यह टूर्नामेंट मेरे लिए यादगार हो गया है.'






बता दें कि 'प्लेयर्स चैंपियनशिप' टूर्नामेंट गोल्फ का पांचवा सबसे बड़ा खिताब कहा जाता है. इसके साथ ही यह सबसे सम्मानित गोल्फ टूर्नामेंट में से एक भी है. टाइगर वुड्स, ग्रेग नॉर्मन जैसे गोल्फ के महान खिलाड़ी इस ट्रॉफी को जीत चुके हैं. इस बार यह खिताब ऑस्ट्रेलिया के कैमरून स्मिथ के नाम दर्ज हुआ.






यह भी पढ़ें..


ढाई साल के खराब प्रदर्शन का असर, टेस्ट में 50 से नीचे आया कोहली का रन औसत


Watch: बॉलर के हाथ से गेंद छुटने के पहले ही आधी पिच तक दौड़ गया बल्लेबाज, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी