Praggnanandhaa News: भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगानानंदा ने हासिल की एक और उपलब्धि, जीता नार्वे चेस ओपन का खिताब
Indian Grandmaster Praggnanandhaa: भारत के यंग ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने नॉर्वे चेस ग्रुप ए ओपन चेस टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की.
Praggnanandhaa Won Norway Chess Championship 2022: भारत के यंग ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने नॉर्वे चेस ग्रुप ए ओपन चेस टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की. वे नौ दौर के मुकाबले में 7.5 पॉइंट्स के साथ विनर बने. शीर्ष वरीयता हासिल कर चुके 16 साल के ग्रैंडमास्टर शानदार लय को बरकरार रखते हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रहे. उन्होंने शुक्रवार की देर रात साथी भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर (आईएम) वी प्रणीत पर जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया.
प्रज्ञानानंद (ईएलओ 2642) दूसरे स्थान पर काबिज आईएम मार्सेल एफ्रोइम्स्की (इजराइल) और आईएम जंग मिन सेओ (स्वीडन) से एक अंक आगे रहे. प्रणीत छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थे, लेकिन कम टाई-ब्रेक स्कोर के कारण आखिरी तालिका में छठे स्थान पर खिसक गये.
प्रणीत के अलावा प्रज्ञानानंद ने विक्टर मिखलेव्स्की (आठवां दौर), विटाली कुनिन (छठा दौर), मुखमदजोखिद सुयारोव (चौथा दौर), सेमेन मुतुसोव (दूसरा दौर) और माथियास उननेलैंड (पहला दौर) को शिकस्त दी. उन्होंने अपने अन्य तीन मुकाबले ड्रॉ खेले.
गौरतलब है कि प्रगाननंदा ने अपनी बहन के शौक से प्रभावित होकर शतरंज को काफी कम उम्र में ही अपने जीवन का हिस्सा बना लिया था और उस उम्र में खेल के गुर सीख लिए जब उनकी उम्र के अधिकतर लड़कों को बच्चा कहा जाता है.
वे मात्र 3 साल की उम्र में प्रगाननंदा इस खेल से जुड़ गए थे, जबकि उनकी बड़ी बहन वैशाली को इसलिए यह खेल सिखाया गया जिससे कि वह टीवी पर कार्टून देखने में कम समय बिताए. 16 साल के प्रगाननंदा अभी भारतीय शतरंज के भविष्य माने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: निकहत और लवलीना का शानदार प्रदर्शन जारी, राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई
IND vs SA 2nd T20: हार्दिक पांड्या बोले, फिलहाल विश्वकप पर है मेरा फोकस, टी20 सीरीज पर कही ये बात