नई दिल्लीः भारतीय हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार को पांच अन्य हॉकी खिलाड़ियों के साथ कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि उन्हें वेनस थ्रोम्बोसिस (VT) की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, वेनस थ्रोम्बोसिस (VT) को कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामलों में जटिलता के रूप में देखा जाता है जबकि हॉकी खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार कोरोना वायरस संक्रमण के रिकवरी फेज में थे. कोरोना वायरस संक्रमण के रिकवरी फेज में सुरेंद्र कुमार के ज़ोरदार शारीरिक कसरत में वृद्धि के कारण वेनस थ्रोम्बोसिस (VT) की संभावना काफी बढ़ गई.


अस्पताल में किया गया भर्ती


वीटी के कारण उन्होंने दाहिने ऊपरी अंग में एक खून का थक्का बन गया है. इस कारण से उन्हें दो से तीन दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस दौरान उन्हें वीटी से ठीक होने के लिए दवा दी जाएगी और उनका इलाज संभव हो सकेगा. SAI के अधिकारियों ने इलाज करने वाले डॉक्टर के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की, जिसमें बताया गया कि सुरेंद्र कुमार की हालत स्थिर है और वर्तमान में चिंता की कोई बात नहीं है.


बाकी खिलाड़ियों को दिया गया आराम


अन्य पांच खिलाड़ी जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वर्तमान में आइसोलेशन में हैं उन्हें सलाह दी गई है कि रिकवरी के दौरान कड़ी गतिविधियों को न करें. सुरेंद्र के साथ मनप्रीत सिंह जसकरन सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण बी पाठक और मनदीप सिंह को 17 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वे बेंगलुरु में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (एनसीओई) में हैं.