Neeraj Chopra Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. हालांकि नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी, जैसे उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में जीता था. अब नीरज आज (22 अगस्त, गुरुवार) एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगे. इस बार नीरज स्विट्जरलैंड की लुसाने डायमंड लीग 2024 (Lausanne Diamond League 2024) में हिस्सा लेंगे. यह पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज की पहली प्रतियोगिता होगी. 


बता दें कि नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो किया था, जो उनका सीज़न बेस्ट था. इस थ्रो के साथ नीरज ने सिल्वर जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमया था. 


लुसाने डायमंड लीग में 90 मीटर का आंकड़ा छूना चाहेंगे नीरज 


स्विट्जरलैंड में खेली जाने वाली लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा 90 मीटर का आंकड़ा जरूर छूना चाहेंगे. नीरज ने अब तक अपने करियर में 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छुआ है. नीरज ने इस सीजन ग्रोइन इंजरी के चलते ज्यादा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भाग लिया था, जिसमें 88.36 मीटर का थ्रो किया था. लुसाने डायमंड लीग सीज़न की आखिरी डायमंड लीग होगी. इसके बाद नीरज करीब 2 महीनों का ब्रेक लेंगे, जिस दौरान वह ग्रोइन इंजरी की सर्जरी भी करवा सकते हैं. 


कब और कहां होगा नीरज का एक्शन


नीरज चोपड़ा 22 अगस्त, गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे. नीरज चोपड़ा का इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात में 12:22 (23 अगस्त) बजे देखने को मिलेगा. 


कहां देखें लाइव?


नीरज चोपड़ा के एक्शन को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के जरिए लाइव देख पाएंगे. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी. 


अरशद नदीम नहीं होंगे लीग का हिस्सा


गौरतलब है कि इस डायमंड लीग में पांच ऐसे एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो पेरिस ओलंपिक के टॉप-6 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. इसमें बॉन्ज मेडल जीतने वाले एंडरसन पीटर्स भी शामिल होंगे. हालांकि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


Jay Shah: बारबाडोस के बाद अब पाकिस्तान में तिरंगा गाड़ेगी टीम इंडिया? जय शाह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी