फीफा वर्ल्ड कप में बॉल को फील्ड पर ले जाने वाले ऋषि बने पहले भारतीय
ऋषि ने कहा है, ''आप ये जान नहीं सकते हैं कि मैं कितना उत्साहित हूं. यह ऐसा है कि जैसे मैं अभी भी सपना देख रहा हूं. मैं रूस में हर एक लम्हें को जीना चाहता हूं. मैच के दौरान मैं सिर्फ उसे एन्जॉय नहीं करना चाहता, बल्कि यह भी जानना चाहता हूं कि वो कैसे खेल रहे हैं.''
फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को बेल्जियम और पनामा के मैच में ऋषि तेज ने बॉल बॉय बनकर इतिहास रच दिया है. ऋषि फीफा वर्ल्ड कप में बॉल बॉय बनने वाले पहले भारतीय बने हैं. बेल्जियम ने इस मुकाबले में पनामा को 3-0 से हराया था.
वहीं बात अगर ऋषि की करें तो वह फीफा के मुकाबले में मैच के पहले बॉल को फिल्ड पर ले जाने वाले पहले भारतीय बने हैं. वैसे रूस में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में ऋषि के अलावा भारत की ही नथैनिया को बॉल बॉय के तौर पर चुना गया है.
अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे से बात ऋषि ने कहा है, ''आप ये जान नहीं सकते हैं कि मैं कितना उत्साहित हूं. यह ऐसा है कि जैसे मैं अभी भी सपना देख रहा हूं. मैं रूस में हर एक लम्हें को जीना चाहता हूं. मैच के दौरान मैं सिर्फ उसे एन्जॉय नहीं करना चाहता, बल्कि यह भी जानना चाहता हूं कि वो कैसे खेल रहे हैं.''
तमिलनाडु की रहने वाली नथैनिया ने यह मुकाम हासिल करने से पहले 50 लड़कों को मात दी है. नथैनिया 22 जून को ब्राजील और कोस्टारिका के बीच खेले जाने मुकाबले में सबसे पहले बॉल को फील्ड पर लेकर जाएंगी.