U19 WC: सचिन से युवराज तक सबने दी बधाई, गंभीर बोले,'बच्चे तो बच्चे, बाप रे बाप!'
टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने भी इस बड़े मौके पर टीम को मुबारकबाद दी है. उन्होंने सभी की तारीफ करते हुए लिखा, “अंडर 19 टीम को बधाई, ग्रेट शो.. ग्रेट शो राहुल, पारस और अभय.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन सभी मुबारकबाद में जो सबसे अनोखा और अलग संदेश नजर आया वो गंभीर के ट्विटर पर देखने को मिला. अक्सर गंभीर से दिखने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दो तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया, जिसमें एक तरफ साल 2011 की वर्ल्ड चैम्पियन टीम है तो दूसरी तरफ 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन टीम. साथ में गंभीर ने कैप्शन में लिखा, “बच्चे तो बच्चे, बाप रे बाप!!!”
युवराज सिंह ने इस मौके पर इन नौजवान खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “वर्ल्ड कप जीतने पर अंडर 19 टीम को खूब सारी मुबारकबाद. टीम के तौर पर शानदार कोशिश. मजबूत टीम की इस जीत से मैं बिल्कुल भी नहीं चौंका हूं.”
जहीर खान ने कहा, “इंडियन क्रिकेट टीम के इन नौजवानों को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर खूब सारी मुबारकबाद.”
खिताब जीतने पर टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने टीम के कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “ये लड़के बेहद सुरक्षित हाथों में हैं. राहुल द्रविड़ के हाथों में. भारतीय क्रिकेट और इन नौजवान खिलाडियों के आने वाले कल के लिए शानदार योगदान. आने वाले दिनों के बेहतरीन खिलाड़ी.”
अंडर 19 टीम की इस बड़ी उलब्धि पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “अंडर 19 की टीम के लड़कों की शानदार जीत, ये बस शुरूआत है, अभी बहुत आगे जाना है! इन लम्हों को एंजॉय करो.”
वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर सचिन तेंदुलकर ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों और टीम के कोच को मुबारकबाद दी. सचिन ने ट्विटर पर वीडियो संदेश भी दिया है. उन्होंने लिखा, “शानदार टीम वर्क के साथ बड़े सपने पूरे होते हैं. हमारी वर्ल्ड चैम्पियन टीम को बधाई. राहुल और पारस की गाइडेंस के लिए उन्हें ढ़ेर सारी मुबारकबाद.”
भारत की अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस खास मौके पर टीम इंडिया के दिग्गजों ने देश के इन नौजवान खिलाड़ियों को दिल खोलकर मुबारकबाद दी है. साथ ही टीम को इस ऊंचाई पर पहुंचाने वाले दिग्गज खिलाड़ी और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -