इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेनाल्टी शूटआउट तक गए सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ 6-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए शनिवार को मैच खेलना पड़ेगा. इस हार के साथ ही भारत का टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए सीधा क्वालीफाई करने का सपना हो पूरा नहीं हो सका.
निर्धारित समय तक 2-2 का स्कोर रहने के बाद पेनाल्टी कॉर्नर में मलेशिया के सात खिलाड़ियों के प्रयास सफल रहे जबकि भारत के छह खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए. इससे पहले निर्धारित समय में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (33वें मिनट) और वरुण कुमार (40वें मिनट) जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी (40वें मिनट) और मुहम्मद रहीम (59वें मिनट) ने गोल दागे.
हॉकी में भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीदें थीं, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में हार के चलते गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. अब भारतीय टीम के हिस्से में केवल ब्रॉन्ज मेडल आ सकता है.
पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 57 मेडल जीते हैं. 109 गोल्ड के साथ कुल 234 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.