(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Commonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज से करेगी अपने अभियान की शुरुआत, घाना से होगा मुकाबला
CWG 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में आज (31 जुलाई) भारतीय पुरुष हॉकी टीम की भिड़ंत घाना से होगी. मुकाबला रात 8.30 बजे खेला जाएगा.
Indian Hockey Team in CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला घाना (Ghana) से है. यह मुकाबला रात 8.30 बजे शुरू होगा. यह दोनों टीमें 47 साल बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. इससे पहले 1975 में हुए हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला घाना से हुआ था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7-0 से जीत दर्ज की थी.
आज होने वाले मुकाबले में भी भारतीय टीम का पलड़ा बहुत भारी है. भारतीय टीम के पास एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी है, जिन्हें बड़े टूर्नामेंट खेलने का अच्छा अनुभव है. इनके मुकाबले घाना के खिलाड़ियों में अनुभव की काफी कमी है. इसके बावजूद भारतीय टीम इस 36वीं रैंक की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को अपने पूल में इंग्लैंड, वेल्स और कनाडा जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है.
हाल ही में खत्म हुई 'प्रो हॉकी लीग' में भारत तीसरे स्थान पर रही थी. पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ था. ऐसे में भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा होगा. इस बार भारतीय टीम से कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की उम्मीद की जा रही है.
पिछली बार खाली हाथ लौटी थी भारतीय टीम
भारतीय हॉकी टीम पिछली बार गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में पदक हासिल नहीं कर पाई थी. यह टीम उस साल चौथे स्थान पर रही थी. हालांकि 2014 और 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम को जरूर सिल्वर से संतोष करना पड़ा था. इससे पहले 2006 में भारतीय टीम छठे स्थान पर रही थी और साल 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स में वह क्वालीफाई ही नहीं कर पाई थी. कुल मिलाकर एक लंबे अरसे से भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर कब्जा नहीं जमा पाई है.
मनप्रीत का 300वां मैच
भारतीय स्टार हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत के लिए यह मुकाबला बेहद खास होगा. दरअसल, यह भारत के लिए उनका 300वां मैच होगा. हालांकि उनका कहना है कि फिलहाल पूरा ध्यान टीम की प्रोग्रेस पर है, व्यक्तिगत उपलब्धियों पर फोकस करने का समय नहीं है.
यह भी पढ़ें..