नई दिल्लीः भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों की किट बैग स्पॉन्सर करने वाली चीनी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने पर विचार कर रहा है.  आईओए के सेक्रेटरी जरनल राजीव मेहता ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "चीनी कंपनी के साथ हमारा कॉन्ट्रैक्ट 2021 के टोक्यो ओलंपिक तक है. लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद एग्जीक्यूटिव कमिटी की एक मीटिंग होनी है जिसमें इस कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करने पर विचार किया जाएगा."


इससे पहले ओलंपिक खेलों के साथ जुड़े हुए कई एथलीट्स ने भी कहा कि वे चीनी कंपनियों के साथ रिश्ते खत्म करना चाहते हैं और चीनी प्रोडक्ट से भी दूरी बनाना चाहते हैं. अब देखना ये होगा कि भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से क्या निर्णय लिया जाता है . सूत्रों के मुताबिक, ज़्यादातर सदस्य चीनी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के पक्ष में है.


साल 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हल्के में लिया जो बहुत बड़ी बेवकूफी साबित हुई: वकार यूनिस