Olympic 2020: कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए टाल दिया गया है. भारतीय ओलंपिक संघ ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के इस फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि वह लॉकडाउन के बाद अपने एथलीट के साथ मीटिंग करेगा.


भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि ''आज के फैसले से, हमारे वे एथलीट राहत की सांस लेंगे, जो डर और चिंताओं के बीच अपनी तैयारियों में जुटे हुए थे." इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने को लेकर चिंता जाहिर कर चुके थे. भारतीय एथलीट ने भी खेलों को टालने के लिए संघ पर दबाव बनााया था.



जापान के पीएम ने किया एलान


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ खेलों के महाकुंभ को 2021 तक के लिए टालने को तैयार हो गए. आईओसी और टोक्यो ओलंपिक-2020 की आयोजन समिति ने बाद में एक संयुक्त बयान में कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक और आबे खेलों को 2020 के बाद 2021 में करवाने के लिए तैयार हैं.


दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ओलंपिक खेलों को स्थगित किया गया हो. अब तक तीन मौके ही ऐसे आए हैं जब ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं किया गया है.


Olympic 2020: कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक टला, एक साल बाद होगा आयोजन

जीसस क्राइस्ट के जन्म से पुराना है ओलंपिक खेलों का इतिहास, पहले और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नहीं हुआ आयोजन